IIFCL

IIFCL

IIFCL

IIFCL

IIFCL

नियम एवं शर्तें

नियम एवं शर्तें

इस वेबसाइट की रचना,  इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल)द्वारा किया गया है|

यद्यपि इस वेबसाइट पर विषय-सूची की यथार्थता तथा प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये गए हैं, उनका अर्थ किसी कानूनी कथन के रूप में नहीं निकलना चाहिए या किन्हीं कानूनी उद्देश्यों के लिए नहीं करना चाहिए दुविधा या संदेह की स्थिति में, उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है की वे विभागों तथा/या अन्य स्रोतों से सत्यापन/जांच कर लें तथा उपयुक्त व्यवसायिक सलाह प्राप्त करें

किसी भी परिस्थिति में यह विभाग, इस वेबसाइट के उपयोग से या उससे सम्बंधित कारणों से उदगमित आंकड़ों के प्रयोग में व्यय, जिसमे हानि या क्षति सम्मिलित हैं, सीमा रहित, प्रत्यक्ष अथवा निरंतर हानि या क्षति, या कोई व्यय, उपयोग से हुए हानि या क्षति कुछ भी, या उपयोग में हानि, के लिए बाध्य है

ये शर्तें तथा परिस्थितियाँ भारतीय क़ानूनों के मेल से अधिशासित होंगी और उनका अर्थ भी उसी से निकाला जायेगा| इन शर्तों तथा परिस्थतियों के अंतर्गत उत्पन्न हुए किसी विवाद को भारतीय न्यायालय के अधिकारक्षेत्र का विषय माना जायेगा

इस वेबसाइट पर दी गयी सूचनाएँ सूचना की हाईपरटेक्स्ट लिंक्स या पॉइंटर सम्मिलित कर सकती हैं जिनका निर्माण तथा प्रबंधन गैर-सरकारी/निजी संस्थानों द्वारा किया जाता है आईआईएफसीएल इन लिंक्स और पॉइंटर को केवल आपकी सूचना तथा सुविधा के लिए प्रदान करती है जब आप किसी बाह्य वेबसाइट से लिंक चुनते हैं, आप आईआईएफसीएल की वेबसाइट को छोड़ रहे होते हैं और बाह्य वेबसाइट के मालिक/प्रायोजक के निजी तथा सुरक्षा नीतियों का विषय होते हैं

आईआईएफसीएल ऐसे लिंक्ड पेजेज़ की सभी समय पर उपलब्धता की गारन्टी नहीं देती है आईआईएफसीएल, लिंक्ड वेबसाइट्स में सम्मिलित कॉपीराइट  वाली सामग्री के उपयोग के लिए प्राधिकृत नहीं कर सकती हैआईआईएफसीएल यह गारंटी नहीं देती है की लिंक्ड वेबसाइट्स भारत सरकार वेब दिशानिर्देंशों का अनुपालन करती है।

 

वर्तमान में कंपनी, इंडिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड नामक विशेष प्रयोजन माध्‍यम (सिफ्टी) के जरिए वित्‍तीय रूप से अर्थक्षम अवसंरचना परियोजनाओं की योजना के अनुरूप अवसंरचना परियोजनाओं को वित्‍तीय सहायता प्रदान करती है।